समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस, पुलिस ने नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म तथा उसकी नाबालिक सहेली के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तो को को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मूसा पुत्र जमील अहमद निवासी हसनपुर, थाना सहसपुर, उम्र 29 वर्ष तथा दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र इरफान निवासी हसनपुर, थाना सहसपुर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे ।
थाना सहसपुरदेहरादून
एक अप्रैल को वादिनी निवासी सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर तहरीर दी की उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ तिमली के जंगल में पास के गांव के ही रहने वाले मूसा पुत्र जमील अहमद ने दुष्कर्म किया साथ ही उसकी 16 वर्षीय सहेली के साथ मूसा के मित्र दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र इरफान ने छेड़छाड़ की है। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0- 72/2025 धारा 115(2)/351(2)/351(3)/64/74 भा0न्या0सं0 व 3/4 ,7/8 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दोनो नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलासं की सहायता से भी उनके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/04/25 को दोनो नामजद अभियुक्तों को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दंडपुर के जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। तथा दोनों का चालान कर दिया।
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 राजेश बिष्ट, चौकी प्रभारी सभावाला
2- म0उ0नि0 दीपा शाह
3- कानि0 सचिन
4- कानि0 रविन्द्र
5- होमगार्ड सोनू
