उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग शुरू, लिंक पर क्लिक कर धाम की पूजा की करें बुकिंग ।।

Uttarakhand city news Dehradun

श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग शुरू।

देहरादून: 10 अप्रैल। आगामी यात्राकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम में होनेवाली पूजाओं की आन लाईन बुकिंग आज से मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट www. badrinath- kedarnath. gov. in पर शुरू हो गयी है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी दी है।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे है। तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में होनेवाली प्रातःकालीन, सांयकालीन, तथा लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग 30 जून की अवधि तक के लिए बुक कर सकते है।पूजाओं हेतु शुल्क पूर्व की भांति रखा गया है। उसमें कोई भी बढ़ोतरी नही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)गढ़वाल मंडल विकास निगम अपने विभिन्न होटलों में पर्यटकों को शीतकालीन प्रवास में देगा छूट ।।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया है कि श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा,चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ा पटाखों का शोर और प्रदूषण , विभाग ने जारी किये आंकड़े ।।

इसी तरह भगवान केदारनाथ जी की पूआओं में रुद्राभिषेक पूजा,लघु रूद्राभिषेक महामृत्युंजय पाठ,षोडशोपचार पूजा, शायं कालीन आरती आदि शामिल है। बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम की आनलाइन पूजाओं के निर्धारित रेट मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखे जा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां कड़ाके की ठंड शुरू.मुख्य सचिव पहुंचे केदारनाथ धाम।।

आज बृहस्पतिवार को मंदिर समिति द्वारा पूजाओं की बुकिंग शुरू करते श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर संपर्क शुरू कर दिया है।
इंटरनेट कार्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार बदरीनाथ धाम हेतु तीस फीसदी तथा केदारनाथ हेतु बीस फीसदी पूजाये आनलाइन बुक हो रही Uttrakhand City News: अभी तक पूजाये 93 ,पूजायें
बुक हुई है जिसमें से 32 पूजायें बदरीनाथ हेतु बुक हुई।
Uttrakhand City News: बदरीनाथ हेतु महाभिषेक/ अभिषेक तथा केदारनाथ हेतु षोडशोपचार पूजा बुक हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top