उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(पंतनगर) विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कुक्कुट फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं,

उधम सिंह नगर, 20 अगस्त 2025।
जिले में फैले बर्ड फ्लू के डर के बीच राहतभरी खबर आई है। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कुक्कुट फार्म में हाल ही में मृत पाए गए पक्षियों के नमूने आई.वी.आर.आई., इज्जतनगर, बरेली भेजे गए थे। 20 अगस्त को प्राप्त जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि फार्म पर एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का कोई मामला नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

एहतियात के कड़े कदम

विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बीते एक सप्ताह से –

कुक्कुट व कुक्कुट उत्पादों की बिक्री रोक रखी है।

आगंतुकों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है।

फार्म को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है।

मुख्य द्वार व संवेदनशील स्थानों पर चूना और पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

मृत्यु दर बढ़ने पर विशेष निगरानी

पिछले कुछ दिनों में मुर्गियों की मृत्यु दर बढ़ने पर मृत पक्षियों को मानक प्रक्रिया के अनुसार गहरे गड्ढों में दबाया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौतों का कारण किसी अन्य बीमारी अथवा मौसमी बदलाव हो सकता है। इसकी जांच फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

अफवाहों का खंडन

विश्वविद्यालय ने उन समाचारों को पूरी तरह निराधार बताया है, जिनमें फार्म पर बर्ड फ्लू की पुष्टि होने की बात कही गई थी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top