उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान ।।

रुड़की में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत – चार लोग घायल

रुड़की (हरिद्वार)। हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के पास एक सीमेंट केमिकल कैप्सूल ट्रक ने सामने से आ रहे लोडर वाहन और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोडर में सवार एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीमेंट केमिकल कैप्सूल ट्रक इकबालपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसने एक लोडर (छोटा हाथी) को टक्कर मारी और इसके बाद बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे धंस गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सीएम धामी ने सात मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए जारी किया बजट ।।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक: सिताब सिंह (40 वर्ष), निवासी डेलना, थाना झबरेड़ा – किसान थे।

घायल: आंचल (महिला), विकास, शुभम और एक अन्य युवक।
सभी घायलों को पुलिस ने आनन-फानन में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल विकास को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

सूचना पर झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top