उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_(IRCTC का गोवा पैकेज)हवाई यात्रा के साथ तीन सितारा होटल में रहने की सुविधा. यह है पैकेज।।

गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज

आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह में गोवा के लिये हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 06.10.2023 से 09.10.23 तक, 03 रात्रि एवं 04 दिन के लिए लाॅंच किया गया है।
इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने एवं आने की व्यवस्था फ्लाइट से की है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। गोवा में स्थानीय भ्रमण ए0सी0 वाहन द्वारा कराया जायेगा।
इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका आॅफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, एवं स्नो पार्क का भ्रमण कराया जायेगा।
तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 30800/- प्रति व्यक्ति है।
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 31200/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 37700/- प्रति व्यक्ति है।
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 27350/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 26950/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है!
इसके अतिरिक्त लखनऊ से बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग ( दिनांक 26.09.2023 से 02.10.2023 एवं 01.10.2023 से 07.10.2023 तक, 06 रात्रि एवं 07 दिन) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है जिसमें कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य-रू0-38400/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।
इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट -www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बढ़ेगी ठंड,बदलेगा मौसम का मिजाज।।

लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर-8287930927, 8287930930
आगरा : 8287930920
वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन : 8595924291, 85959224300
प्रयागराज : 8287930935, 8595924294
गोरखपुर :8595924320,8294814463
मथुरा, ग्वालियर :8171606123, 8595924299

Ad
To Top