उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-@_ फिर बहे गंगा में दो युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा,SDRF अब कल भी चलाएगी सर्च अभियान ।।

ऋषिकेश – शिवपुरी, के पास गंगा नदी में डूबे 02 युवक एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
रविवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि ITBP कैंप शिवपुरी के पास 02 युवक नहाते समय डूब गए है सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से HCUT कुलवीर सिंह मय रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने लोह पुरुष को दी श्रद्धांजलि।।


एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त युवक अपने दोस्तो के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। शिवपुरी के पास स्नान के दौरान नदी का पानी गहरा होने से वे गंगा नदी में डूब गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा राफ्ट की सहायता से युवकों की सर्चिंग हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया।देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में लापता युवकों का कोई सुराग नही मिल पाया। अंधकार बढ़ने पर सर्च ऑपरेशन को विराम देना पड़ा। कल पुनः सर्चिंग की जाएगी लापता युवकों की पहचान दीपक वर्मा पुत्र देवीलाल वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी विकाश नगर उत्तमनगर नई दिल्ली तथा सचिन उम्र 23 वर्ष निवासी विकाश नगर उत्तमनगर नई दिल्ली के रूप में हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top