उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) मानसून को लेकर बड़ी अपडेट,बहुत भारी बारिश, 48 घंटे बेहद संवेदनशील ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है पर्वती क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है इन सबके बीच नदी नाले उफान पर है अन होने की घटना से बचने के लिए देहरादून, पिथौरागढ़,नैनीताल,उधमसिंह नगर, चंपावत,बागेश्वर तथा पौड़ी,टिहरी, जनपदों में प्रशासन ने स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। भारी बारिश से अलकनंदा पिंडर काली यहां तक हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित विभिन्न माध्यमों से ले रहे नदियों के जल स्तर, वर्षा, जल भराव आदि से संबंधित पल–पल की जानकारियां

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सफेद स्कूटी चलाने का शौक, और चोरी भी स्कूटी की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए फील्ड में बने रहने के निर्देश

स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

नागरिकों से नदी तटीय इलाकों से दूर रहने व निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील
इस दौरान हरिद्वार में
गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुँच गया है 6.00 am -293 .00 mtr, पर मापा गया है प्रशासन ने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है ।
Hdridawar: Bhimgoda Barrage

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा, एवं पिथौरागढ़ से नियमित उड़ान के लिए सीएम धामी ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात ।।

Date – 5.08.2025
Time -6:00 AM

River water level – 293.00
Warning Level – 293.00
Danger Level – 294.00

River inflow – 149160 cs
River Outflow-143973 cs

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, यह जनपद रहेंगे प्रभावित इस जनपद में स्कूलों में छुट्टी।

Diversion –
P.U.G.C – 5036 cs
E.G.C. – 0 cs
D.C.N.D – 151 cscs
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है भारी-बरीश से राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त है तथा पर्वतीय क्षेत्र में जाने वाले लोगों से आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने की बात प्रशासन ने कही है।।

Ad
To Top