उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) नशामुक्ति को बड़ा प्रयास न्यायमूर्ति के नेतृत्व में बड़ी रैली।।


नशा मुक्ति रैली में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति

देहरादून।
माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी के सान्निध्य में शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं बार एसोसिएशन देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के विरुद्ध एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) हर घर की थाली होगी शुद्ध. मिलावट खोर के खिलाफ कल से अभियान CM ।।

रैली का शुभारंभ देहरादून न्यायालय भवन परिसर से हुआ, जो पल्टन बाजार व घंटाघर होते हुए गांधी पार्क में संपन्न हुई। इस अवसर पर न्यायमूर्ति महोदय के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव, आदरणीय जिला जज महोदय, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने ललित मोहन जोशी की गीतों के एल्बम मानस खंड का किया विमोचन ।।

रैली में विभिन्न लॉ कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों व स्कूलों के छात्र-छात्राएँ, व्यापार मंडल देहरादून, पराविधिक कार्यकर्तागण, एनजीओ एवं अनेक सामाजिक संगठन भी शामिल हुए।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति महोदय ने नशा मुक्ति की दिशा में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि— “नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार या प्रशासन की नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी लोग एकजुट होकर ही इस मुहिम को सफल बना सकते हैं।”

रैली के माध्यम से देहरादूनवासियों को नशामुक्त समाज की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शिकायतकर्ता की संतुष्टि को मानक बनाकर किया जाए समस्याओं का निस्तारण – मुख्यमंत्री

Ad
To Top