उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का बड़ी कंपनी में चयन, मिला है बड़ा पैकेज ।

Uttarakhand City news पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का नामी कंपनी में चयन होने से लोगों में खुशी की लहर है परिवार जहां खुश है वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों से विद्यार्थियों का नामी कंपनियों में चयन हो रहा है। इसी श्रृंखला में मैसर्स गु्रनर रिन्यूएबल एनर्जी, कम्पनी द्वारा विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में मूल्यांकन परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों क्रमशः चिराग पंत, युवराज सिंह, अभिनव गोयल, रक्षिता जोशी एवं सीधी मनियारिया का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्रषिक्षण के उपरान्त रु. 6 लाख प्रतिवर्ष के साथ ही अन्य सुविधाएं देय होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. एम.एस. नेगी ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि पूर्व की भांति भविष्य में भी निदेशालय अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु प्रयासरत रहेगा

Ad
To Top