उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)प्रिया ने ऊंची कूद में हासिल की बुलंदी.दीजिए बधाई।

Uttarakhand City news राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जनपद बागेश्वर से एथलेटिक्स की ऊँचीकूद खेल विधा में प्रिया बिष्ट ने द्वितीय स्थान, बालिकाओं की हैण्डबाल प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने तृतीय स्थान, बालिकाओं की फुटबाल खेल विधा में तृतीय स्थान एवं बाक्सिंग खेल विधा में काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों व टीम को विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी आशीश भटगांई तथा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब भूमि क्रय विक्रय पर रहेगी पटवारी की पैनी नजर, आयुक्त के निर्देश ।।

जनपदवासियां व खेल प्रेमियों ने हर्श व्यक्त करते हुए खिलाडियां को भविश्य के लिए षुभकामानाएं दी है।
युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का आयोजन एक दिसम्बर से 15 जनवरी 2025 तक देहरादून में किया जा रहा है। जिसमें जनपद बागेश्वर से विभिन्न खेल विधाओं में खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित अण्डर-20 बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता अन्तर्गत एथलेटिक्स की ऊँचीकूद खेल विधा में प्रिया बिष्ट ने द्वितीय स्थान, बालिकाओं की हैण्डबाल प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने तृतीय स्थान, बालिकाओं की फुटबाल खेल विधा में तृतीय स्थान एवं बाक्सिंग खेल विधा में काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया ।

Ad
To Top
-->