Uttarakhand city news Ramnagar कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ रेंज के लक्कडघाट बीट, धारा ब्लॉक, क०सं०-02, चौड़ा सोत के पास गश्त के दौरान वन कर्मियों को हाथी के एक बच्चे का शव दिखाई दिया। जो अन्य वन्यजीव द्वारा खाया प्रतीत हो रहा था। स्टाफ द्वारा तत्काल घटना स्थल को चिन्हित कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी तथा घटना स्थल के आस-पास सघन कॉम्बिंग की गई। उक्त क्षेत्र में कॉम्बिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि/वस्तु नहीं पायी गयी। उक्त घटना स्थल के आस-पास बाघ के पगमार्क व उपस्थिति पाई गयी।मौके पर पहुंचे पशु-चिकित्साधिकारियों के पैनल के द्वारा विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों तथा एन०जी०ओ० के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्धारित एस०ओ०पी० के अनुसार उक्त हाथी के (01) एक बच्चे का मौके पर ही शव विच्छेदन कर शव निस्तारण किया गया।
इस दौरान मौके पर श्री राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल), श्री बिन्दर पाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ कार्बेट टाइगर रिजर्व, डा० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डा० हिमांशु पांगती, पशुचिकित्साधिकारी, नैनीताल जू, श्री ए०जी० अन्सारी, आदि थे।।




