उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)बनारस देहरादून एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से,यात्रीगण ध्यान दें ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रायबरेली गंगागंज रेलखंड के अंतर्गत निगोहा स्टेशन क्षेत्र में लिमिटेड हाइड सबवे निर्माण कार्य के चलते शनिवार 31 मई को रेल प्रशासन ने कल 8 घंटे का ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लिया है यह पावर ब्लॉक शनिवार को सुबह 9:00 से शाम 5:30 तक प्रभावी रहेगा जिसके चलते अनेक ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है आ रही खबरों के अनुसार बनारस देहरादून एक्सप्रेस 15 119 ट्रेन मां बहला देवी धाम, प्रतापगढ़ जंक्शन, सुलतानपुर,उत्तर हटिया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी जिसके चलते यह ट्रेन चिलबिला.मां चंद्रिका देवी धाम.अंतू.अमेठी.गौरीगंज. जायस सिटी. रायबरेली जंक्शन. हरचंदपुर.बछरवा स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं। । मार्ग से संचालित की जाएगी जिसके चलते यह ट्रेन चिलबिला.मां चंद्रिका देवी धाम.अंतू.अमेठी.गौरीगंज. जायस सिटी. रायबरेली जंक्शन. हरचंदपुर.बछरवा स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं। ।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) देहरादून. हरिद्वार.ऋषिकेश. से 6 पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट ।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top