Uttarakhand city news हल्द्वानी उत्तराखंड के राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को विस्तारित किया गया है जो की 30 सितंबर 2025 तक गतिमान रहेगी
राजकीय आईटीआई बेतालघाट नैनीताल में कार्यरत उप नोडल अधिकारी (प्रवेश) कुमाऊ मंडल राजेंद्र पांडे के अनुसार चयनित राजकीय आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों को DST अर्थात ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली) के अंतर्गत 2 साल की प्रशिक्षण अवधि में एक वर्ष आईटीआई में तथा दूसरे वर्ष चयनित कंपनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए इन कंपनियों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ प्रशिक्षार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी,
साथ ही साथ राजेंद्र पांडे द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष प्रत्येक उत्तराखंड के आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें संस्थान परिसर से ही प्रशिक्षार्थियों को अप्रेंटिस एवं रोजगार प्राप्त हो जाता है। साथ ही पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए स्वत रोजगार के लिए भी समय-समय पर जिला उद्योग केंद्र व बैंक के मैनेजर के अधिकारी को आमंत्रित कर स्वत रोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हैं।
अतः जो छात्राएं किसी कारणवश आईटीआई में प्रवेश नहीं ले पाए हैं या चयन नहीं हो पाया हो तो वह अपने नजदीक की आईटीआई में जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, प्रवेश की अंतिम तिथि है 30 सितंबर 2025

