ऋषिकेश -: ऋषिकेश क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ गई है यहां एक वाहन के नदी में गिरने की सूचना है नंबर प्लेट के आधार पर एसडीआरएफ ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चला रखा है वाहन का सिर्फ नंबर ही ज्ञात हुआ है जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाया गया है ।
पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है । उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है। रेस्क्यू टीम ब्यासी से Hc सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर UP15AD-2158 है।सर्चिंग जारी है।
उक्त सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।अतः SDRF पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। वाहन कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है इस वाहन में कितने लोग सवार थे इसका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है फिलहाल एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है