उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) मौसम विभाग का येलो अलर्ट. तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी. समूचे राज्य मे कड़ाके की ठंड।

Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड राज्य
मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के चमोली.बागेश्वर.पिथौरागढ़. उत्तरकाशी.अल्मोड़ा.नैनीताल.टिहरी पौड़ी.चंपावत एवं रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है मौसम विभाग ने शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहां है कि इस दौरान लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए इस दौरान मौसम विभाग ने नैनीताल में 9.5 धारी में 5.5 भीमताल में 4.5 शीतलाखेत में 04 केदारनाथ में 3.5 चौबटिया.रानीखेत में 2.5 अल्मोड़ा . बेतालघाट में कोशियाक़ुटोली में 02 पांडुकेश्वर में 1.5 तपोवन.लोहाघाट. डीडीहाट. जानकीचट्टी में 1.5 शामा तथा मथेला में 01 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है l
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी.चमोली.रुद्रप्रया. टिहरी. गढ़वाल.देहरादून.पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर.अल्मोड़ा.चंपावत. तथा नैनीताल जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं शीत दिवस तथा 10 दिसंबर को इन जनपदों में शीत लहर की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं उथला कोहरा भी छा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

उधर उत्तरकाशी से भी खबर आ रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान बन्दरकोट के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से घंटों यतायात यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का आवागमन रोका गया है। बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने के बाद शाम तक यातायात को प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की जरूरत.तुरंत करें आवेदन. देखें आदेश।।

अल्मोड़ा में मौसम में आया अचानक बदलाव दोपहर तक हल्की धूप निकली थी, दोपहर बाद अल्मोड़ा सहित जनपद के कई स्थानों में हल्की वर्षा हो रही है, जनपद के चौबटिया, स्याही देवी, धौलछिना और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दी के मौसम का पहला हिमपात हुआ है।

Ad
To Top