उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) छुट्टी का गलत आदेश किया वायरल, अब FIR हुई दर्ज ।‌

कार्यालय जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर।

दूरभाष 05044-200250/200719210103

1077 email-ddmausn@gmail.com

पत्र संख्या-

08/आ०प्र०प्रा०/2024-25

दिनांक 15 जनवरी, 2025

सेवा में,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधम सिंह नगर

विषयः-

विद्यालय अवकाश की गलत सूचना प्रेषित करने वाले व्यक्ति पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब भूमि क्रय विक्रय पर रहेगी पटवारी की पैनी नजर, आयुक्त के निर्देश ।।

महोदय,

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश सख्या-7/ आ०प्र० प्रा० (Alert) 2024-25 दिनांक 14 जनवरी, 2025 द्वारा जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों/आगंनबाड़ी केन्द्रो को दिनांक 15 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 तक किसी भी दशा में प्रातः 8:30 बजे से पूर्व संचालित नही किये जाने के आदेश लागू किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड‌) भूकंप को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश, आपदा-प्रबंधन एजेंसियां रहे अलर्टमोड पर ।।

जबकि उक्त आदेश के अतिरिक्त Whatsapp Group के माध्यम से दिनांक 15 जनवरी, 2025 से 17 जनवरी, 2025 (02 दिन) तक अवकाश घोषित किये जाने का गलत आदेश प्रसारित किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) वाटर पोलो स्पर्धा, मुकाबले हुए तीन. इन्होंने दर्ज की जीत।।

अतः उक्त गलत आदेश प्रसारित किये जाने व्यक्ति के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय ऊधमसिंह नगर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्राथमिकी दर्ज करते हुये वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

संलग्न छायाप्रति

(उमाशंकर नेगी) जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ऊधमसिंह नगर।

Ad
To Top
-->