अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) गौला ब्रिज पर होगा काम. 2 सितंबर तक रूट रहेगा डाइवर्ट ।।

हल्द्वानी : : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 रामपुर काठगोदाम अनुभाग के गौला ब्रिज के मरम्मत कार्य के लिए दिनांक 27 अगस्त 2024 अगले 6 दिवस यानी 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 गौला ब्रिज के मरम्मत कार्य के कारण सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए यातायात रूट डायवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 27.08.2024 से 02.09.2024 तक प्रभावी रहेगा।

▪️भारी वाहन हेतु डायवर्जन प्लान

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं नारीमन तिराहा से गोलारोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडॉट / ऊँचापुल से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन-

  • मोतीनगर से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहे से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कोई भी भारी वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कुदरत का कहर. बादल फटा 10 लोग लापता, येलो अलर्ट जारी, देखें मौसम और चमोली की अपडेट, अपनों को तलाशते लोग (वीडियो)।

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर /खेडा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी तिराहा से डिबेर कट होते हुए शीतल होटल तिराहे से पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- बडी सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बडी मण्डी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड का प्रयोग कर ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब धारी देवी की शरण में पहुंचे मुख्यमंत्री,की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की करी कामना ।।

▪️ छोटे वाहनों का डायवर्जन

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड एवं चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नारीमन तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से मंडी तिराहा होते हुए मंगलपड़ाव से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन रामपुर रोड से टीपीनगर तिराहा होते हुए आई०टी०आई० तिराहा से सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कुँवरपुर तिराहा / खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए बनभूलपुरा / तीनपानी तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सीएम धामी ने सुनी जन समस्या ।।

5- गोलापार रोड (खेडा, कुँवरपुर, कालीचौड़ आदि) से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन खेड़ा चौराहा से गोलापुल होते हुए बनभूलपूरा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- गोलापार रोड से हेड़ाखान की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काठगोदाम थाना वन बैरियर से अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।

नोट- नारीमन तिराहा से थाना काठगोदाम वन बैरियर व थाना काठगोदाम वन बैरियर से नारीमन तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 के किलोमीटर 92.750 पर गौला ब्रिज में मरम्मत कार्य हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 27 अगस्त 2024 से आगामी 6 दिवसों अर्थात 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन किया जाता है। लिहाजा 27 अगस्त से 2 सितंबर तक गौला ब्रिज रूट बंद रहेगा।

Ad
To Top