देहरादून-: कोतवाली पटेल नगर अंतर्गत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हरिद्वार निवासी मृतक महिला पारुल का डेथ मेमो प्राप्त होने पर पंचनामा की कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी मौके पर उपस्थित होकर पोस्टमार्टम पंचनामा की कार्रवाई संपन्न कराई। ज्ञातव्य है कि मृतक महिला की मृत्यु का कारण चिकित्सकों आग से झुलसना बताया है। महिला के विवाह को 6 वर्ष हुए थे।
उप जिलाधिकारी हरी गिरी ने मृतका के परिजनों के समक्ष पंचनामा की कार्यवाही संपन्न कराते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु विधिवत प्रक्रिया के तहत भिजवाया गया। साथ ही उप जिलाधिकारी सदर ने मृतका के परिजनों को समझाया कि अगली कार्रवाई स्थानीय पुलिस की तफ्तीश में संपन्न कराई जाएगी।




