उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(काशीपुर) यहां विकास योजनाओं पर लगे पंख. सीएम धामी ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण ।।

राज्य स्थापना रजत जयंती पर काशीपुर में सीएम धामी ने किया 46 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

शहरी विकास सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री — “अब अगले 25 वर्ष होंगे स्वर्णिम उत्तराखंड के नाम”

काशीपुर,
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर काशीपुर में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर की 14 कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की “शहरी सरकार” के सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट मात्र 55 करोड़ रुपये था जो आज बढ़कर 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) ईगास पर आपदा पीड़ितों के साथ सीएम. की अनेक घोषणा. पीड़ितों ने ऐसे किया स्वागत ।।

श्री धामी ने कहा कि आज राज्य में 107 नगरीय निकाय और 11 नगर निगम सक्रिय हैं, जो नगरों में स्वच्छता, पेयजल और सड़क जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और पीएम आवास योजना से नगरीय विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 40 केंद्रों ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एनिमल बर्थ कंट्रोल योजना और रजत जयंती पार्कों के निर्माण की भी घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार)मांग रहे थे भीख 25 भिक्षु बाबा अंदर ।।

उन्होंने कहा कि राज्य में स्टेट मिलेट मिशन, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, सौर स्वरोजगार योजना जैसे कार्यक्रमों से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि बेरोजगारी दर घटकर 4.4 प्रतिशत रह गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ लैंड जिहाद, लव जिहाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है और 250 से अधिक अवैध मदरसे सील किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बिल लाओ ईनाम पाओ (BLIP) योजना के अन्तर्गत मेगा ड्रॉ. पुरस्कारों की सूची जारी ।।

श्री धामी ने कहा कि काशीपुर के समग्र विकास हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस कचरा प्रबंधन, 1100 करोड़ की औद्योगिक हब परियोजना और 100 करोड़ की अरोमा पार्क परियोजना पर कार्य जारी है।

उन्होंने नगर निकायों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रेरक मॉडल परियोजनाएँ शुरू करें और नागरिक सेवाओं में डिजिटल पारदर्शिता लाएँ। उन्होंने कहा कि “हमारा विकल्प रहित संकल्प है — आत्मनिर्भर, सुशासित और समृद्ध उत्तराखंड।”

कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top