Uttarakhand city news रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15056/15055
रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एवं 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ियों के
आई.सी.एफ. रेक को आधुनिक एल.एच.बी. रेक से बदला जायेगा। ये गाड़ियाँ आधुनिक एल.एच.बी. रेक
से चलाई जायेंगी तथा यात्रियों की सुविधा हेतु इन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी निम्नवत बढ़ाये
जायेंगे।
फलस्वरूप 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस में 03 जुलाई,2025 से रामनगर से तथा
04 जुलाई,2025 से आगरा फोर्ट से संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01,
एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय
श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 आधुनिक एल.एच.बी. कोच
लगाये जायेंगे।
इसी प्रकार 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में 01 जुलाई,2025 से
काठगोदाम एवं देहरादून से संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01,
एल.एस.एल.आर.डी. का 01, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों
सहित कुल 15 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
