उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) अब लखीमपुर में भी रुकेगी लालकुआं वाराणसी एक्सप्रेस ।।

Uttarakhand city news Lal Kuan-: : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05029/05030 वाराणसी सिटी-लालकुंआ-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव लखीमपुर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। फलस्वरूप वाराणसी सिटी से 07 मई,2025 से 28 जून,2025 तक चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विषेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 01.45 बजे पहुंचकर 01.47 बजे छूटेगी तथा लालकुंआ से 08 मई से 29 जून,2025 तक चलने वाली 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी लखीमपुर स्टेषन पर 16.12 बजे पहुंचकर 16.14 बजे छूटेगी।

To Top
-->