Uttarakhand city news Dehradun नई ईपास मशीनों से मिलेगा राशन, मई महीने से सभी 13 जिलों में शुरू होगी व्यवस्था ।।
उक्त जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के किसी भी गांव में अब कम राशन सप्लाई नहीं होगा, क्योंकि सभी गोदाम पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगा दिए गए हैं और अब इससे तौलकर ही विक्रेताओं को राशन मिलेगा। साथ ही इसी माह से प्रदेश के दो जनपदों में नई ईपास मशीनों से राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मई महीने से सभी 13 जिलों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार के समस्त उचित दर विक्रेताओं को नवीन ईपास मशीनों का वितरण किया जा रहा है। इसी अप्रैल महीने से दोनों जिलों में नवीन ईपॉस के माध्यम से खाद्यान्न का ऑनलाईन वितरण किया जाएगा।
