उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) CM धामी राफ्टिंग प्रतियोगिता का करेंगे समापन ।।

Uttarakhand city news चम्पावत

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री 10 फरवरी 2025 सोमवार को अपराहन एक 01:20 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर, चंपावत पहुंचेंगे।
5:30 से 6:00 बजे तक का उनका समय शारदा घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व आरती के लिए आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात 6:00 बजे व 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत वह शारदा घाट टनकपुर में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात व सायं 7:00 बजे शारदा घाट टनकपुर से कार द्वारा खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।

To Top
-->