
Uttarakhand city news Haldwani
महत्वपूर्ण सूचना, यातायात डायवर्जन प्लान
क्वारब पुल (अल्मोड़ा) के पास भू-स्खलन/भू-धसाव जोन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
➡️ भारी मालवाहनों हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं:
1️⃣ हल्द्वानी/काठगोदाम से अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन खुटानी बैंड से वाया शहरफाटक भेजे जाएंगे।
2️⃣ रानीखेत, बागेश्वर, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन खैरना से वाया रानीखेत जाएंगे।
3️⃣ क्वारब पुल से कोई भारी वाहन नहीं गुजर सकेगा।
🛑 यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति अवश्य जांच लें।
📞 अधिक जानकारी हेतु/आपातकाल की स्थिति में जनपद नियंत्रण कक्ष नैनीताल 9411112979 पर संपर्क करें एवं मार्गों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।
🚛 सभी भारी वाहन चालकों से अनुरोध है कि सुरक्षा व सुविधा के लिए निर्धारित रूट प्लान का पालन करें।
TrafficAlert #भूस्खलन #डायवर्जन #SafeTravel
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Prahlad Meena IPS
Almora Police Uttarakhand
