उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) एनटीपीसी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगायेगा कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट।

एनटीपीसी द्वारा हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगाया जाएगा कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट

हल्द्वानी

अगले 3 महीने में हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े को हटाकर खाली 10 एकड़ भूमि में एनटीपीसी को प्लांट लगाए जाने हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। तीन माह में एनटीपीसी द्वारा प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा
प्लांट को एनटीपीसी 25 वर्षों तक चलाएगा

प्रतिदिन के कूड़े से बनाया जाएगा कोयला जिसे एनटीपीसी अपने थर्मल पावर प्लांट में उपयोग में लाएगा

प्लांट लगने से कूड़े के ढेर की समस्या समाप्त हो जाएगी

*नगर निगम हल्द्वानी द्वारा ट्रांचिंग ग्राउंड के निकट विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जा रहा हैl

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ट्रांचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया, जिसमें वर्तमान में नगर निगम द्वारा पुराने कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा है जिसमें लगभग 40 फ़ीसदी कूड़े का उठान कर दिया गया है। इस दौरान जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ ट्रचिंग ग्राउंड के भीतर जाकर कराए जा रहे लिगेसी वेस्ट के निस्तारण कार्य का निरीक्षण किया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक से कूड़े के निस्तारण हेतु लगाए जाने वाले प्लांट की तैयारी की जानकारी ली।
इस दौरान एनटीपीसी से आए परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया की उनकी ओर से निरीक्षण कर लिया गया है, पुराने कूड़े के हटते ही प्लांट तैयार लगाने की तैयारी कर ली जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि एनटीपीसी द्वारा लगाए जाने वाले प्लांट से प्रतिदिन कूड़े से कोयला बनाया जाएगा जो एनटीपीसी के थर्मल पावर प्लांट में उपयोग में लाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए की ट्रचिंग ग्राउंड में जितना भी पुराना कूड़ा है उसे तेजी से हटाया जाए इस हेतु अतिरिक्त मशीन लगाई जाए ताकि समय पर जगह खाली हो सके ताकि एनटीपीसी प्लांट लगाने की कार्रवाई करे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लांट संचालन हेतु एनटीपीसी को अन्य जो भी सुविधा उपलब्ध कराई जानी है वह भी शीघ्र कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्लांट के लग जाने से नैनीताल जिले की कूड़े की समस्या के साथ ही आसपास के जनपदों की भी कूड़े की समस्या का समाधान हो सकता है, यह एक बड़ी उपलब्धि होगी जिससे कूड़े की समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने हेतु लगाए गए पेड़ो का भी निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाए जाने हेतु मानसून काल में और पेड़ लगाए जाएं।
इसके उपरांत जिला अधिकारी द्वारा गौलापुल से नरीमन तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवगत कराया की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा डिपॉजिट वर्क के अंतर्गत गोलापुल से नरीमन तिराहे तक सड़क सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु 4 करोड़ 57 लाख 61207 रुपए की धनराशि उपलब्धि कराई गई है जिससे यह कार्य किया जाना है। जिले लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी खंड द्वारा कराया जा रहा है, इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक विभाग हल्द्वानी से कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ने उक्त मार्ग में यूयूएसडीए द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा दीवार निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिला अधिकारी राहुल शाह,एन टी पी सी से आए परियोजना प्रबंधक सद्दाम हुसैन,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रबंधक यूयूएसडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
To Top