हल्द्वानी
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल ढांचा तैयार रखें मंत्री रेखा आर्या
खेल मंत्री ने बुधवार कोेे गौलापार स्थित विभिन्न खेल अवस्थापनाओं का किया निरीक्षण
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम स्थित विभिन्न खेल अवस्थनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के स्टेडियम आदि को आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाएं आयोजित करने के लिए तैयार स्थिति में रखा जाए।
खेल मंत्री श्रीमती आर्या ने सबसे पहले गोलापार स्टेडियम का जो हिस्सा बीते साल प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया था, उसकी मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को इस काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती आर्या ने गौलापार में बन रहे एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम की प्रगति की भी समीक्षा की और जल्द से जल्द इसे संचालन के लिए तैयार करने को निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त खेल मंत्री ने फुटबॉल ग्राउंड, ताइक्वांडो, मल्टीपरपज हॉल और स्विमिंग पूल का भी निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश की खेल लिगेसी पॉलिसी तैयार हो रही है, लेकिन तब तक स्थानीय स्कूली बच्चों को इन खेल सुविधाओं पर अभ्यास के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेल अवस्थापनाओं का फायदा तभी मिलेगा जब हमारे भावी खिलाड़ी और बच्चे इन पर अभ्यास करके अपने कौशल को निखारेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी सभी स्टेडियम व अन्य खेल सुविधाओं को इस तरह मेंटेन और संचालित रखें कि इन पर जल्द ही राष्ट्रीय चैपियनशिप और एशियाई चैपियनशिप स्तर के खेल आयोजन कराएं जा सकें।
उन्होंने कहा कि गौलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारी में तेजी लाई जाए, जिससे आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी जा सके।
ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की जिला चयन समिति बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम जनपद की 5 सड़को के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। सभी सड़कें दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगी जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में काठगोदाम सर्किट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई।
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से प्राप्त कुल 5 प्रस्तावों की संस्तुति।
विकास खण्ड रामगढ में सिगरौली में ढोकेना पथरी मोटर मार्ग में पुल से कुलगाढ ग्राम क्षेत्र से सिगरौली होते मार्ग सड़क निर्माण 3 किमी0 तक, विकास खण्ड बेतलाघाट में मौना से चापड गॉव की ओर 2 किमी0, सिल्टोना कफल्टा मोटर मार्ग से 1.5 किमी0 गरजौली तक, विकास खण्ड ओखलकाण्डा के कैडा गॉव मोटर मार्ग से धैना गॉव की ओर चकदलाड नाई ग्रामसभा तथा नाई मुख्य मोटर मार्ग से चकदलाड की ओर 2.5 कि0मी0 तक सडकों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में योजनान्तर्गत 250 या 250 से कम आवादी वाले असंयोजित तोको/ग्रामों आदि को सम्पर्क मार्गो से जोडा जायेगा।
बैठक में मा. कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये की समिति द्वारा जो प्रस्ताव अनुमोदित स्वीकृत किए है उन प्रस्तावों की वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को तुरन्त प्रस्ताव भेजे साथ ही उन्होंने कहा कि भेजे गए सभी प्रस्तावों की डीपीआर भी शीघ्र तैयार कर ली जाये ताकि स्वीकृति व बजट मिलते ही धरातल पर कार्य प्रारम्भ किया जा सके। मा. मंत्री ने कहा कि जिन काश्तकारों की भूमि सड़क निर्माण में काटी जा रही है उन्हें तुरन्त ही मुआवजा राशि भी वितरित किय जाए। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों निर्देश दिये है कि उक्त योजनान्तर्गत शासन द्वारा जो भी मानक निर्धारित रखे गए है। उनकी जानकारी सभी माननीय विधायकों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि उसके अनुरूप प्रस्ताव भेजे सके।
बैठक में जिलाधिकारी वंदना, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, अधिशासी अभिन्यता ग्रामीण निर्माण विभाग के.के जोशी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
