उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) लालकुआं को मिली एक और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन,इस दिन से होगा संचालन ।।

Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या तथा त्योहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक और लंबी दूरी की ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है यह स्पेशल ट्रेनें : प्रयागराज से लालकुआं तक साप्ताहिक विशेष सेवा के रूप में चलाई जाएगी।

प्रयागराज/लालकुआं।
दशहरा, दीपावली व छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी (04117/04118) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ियां 18 सितम्बर से 07 नवम्बर तक आठ फेरे लगाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

ट्रेन संख्या 04117 प्रयागराज-लालकुआं :

हर गुरुवार प्रयागराज से प्रस्थान (18.09.25 से 06.11.25 तक)

प्रयागराज से रात 23:30 बजे रवाना होकर लालकुआं अगले दिन दोपहर 12:45 बजे पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 04118 लालकुआं-प्रयागराज :

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

हर शुक्रवार लालकुआं से प्रस्थान (19.09.25 से 07.11.25 तक)

लालकुआं से दोपहर 14:50 बजे चलकर प्रयागराज शनिवार तड़के 04:30 बजे पहुँचेगी।

मुख्य ठहराव : फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जं., बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी व किच्छा।

गाड़ी संरचना : कुल 18 डिब्बे (02 एसएलआर, 02 एसी कोच, 05 सामान्य, 08 जीएससीएन, 01 एसी कोच डब्ल्यू)।
कर्षण विद्युत इंजन द्वारा होगा तथा रखरखाव प्रयागराज में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान. 147 वाहनो पर कार्रवाई।

लगभग 629 किलोमीटर दूरी तय करते हुए यह ट्रेन प्रयागराज से लालकुआं पहुँचने में 13 घंटे 15 मिनट और वापसी में 13 घंटे 40 मिनट का समय लेगी।

रेलवे का यह निर्णय पर्व सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत देगा, खासकर कुमाऊं क्षेत्र जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top