Uttarakhand city news Nainital सरकारी नौकरी पेशा तथा स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है अब रविवार और सोमवार को दो दिन के अवकाश होने से बच्चों की तो बल्ले बल्ले ही हो गई है नैनीताल जिला प्रशासन ने 15 सितम्बर को नैनीताल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
नैनीताल। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी 15 सितम्बर 2025 (सोमवार) को पूरे जनपद में “अनवष्टका” पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। रविवार को वैसे ही अवकाश है इस तरह 2 दिन के अवकाश मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में 15 मार्च को होली टीका के लिए घोषित स्थानीय अवकाश को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिए जाने के कारण इस अवकाश में संशोधन करते हुए 15 सितम्बर को अनवष्टका पर अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश बैंक, कोषागार एवं उप कोषागार को छोड़कर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और विद्यालयों पर लागू होगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल ने सभी विभागाध्यक्षों, उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को आदेश की प्रति भेज दी है। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को भी व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है।
जिले के कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए यह आदेश राहत भरी खबर लेकर आया है, क्योंकि अब वे 15 सितम्बर को स्थानीय अवकाश का लाभ ले सकेंगे।

