Uttarakhand city news.com Dehradun बड़ी खबर आ रही है यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलिया दी है होली पर्व को देखते हुए मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 14717 बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में 3 मार्च से 31 मार्च अप डाउन ट्रेनों में स्थाई रूप से

वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच तथा एक कोच स्लीपर लगाया जाएगा इसके अलावा 14888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस में अप डाउन एक स्लीपर कोच बाड़मेर से दिनांक 1 मार्च से स्थाई रूप से लगाने के निर्देश भी रेलवे ने जारी की है वही श्री गंगानगर ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में भी अप डाउन एक स्लीपर कोच गंगानगर से 3 मार्च से स्थाई रूप से लगाया जाएगा आ रही खबरों के अनुसार दिल्ली मां बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में भी अस्थाई रूप से स्लीपर कोच अप डाउन ट्रेनों में लगाए जा रहे हैं ।।
