उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) जब अमेरिकी नागरिक ने उत्तराखंड पुलिस की करी सराहना ।।

Uttarakhand City news

अमेरिकन यात्री K. Kesper उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी एवं मानवता पर हुए गदगद, मुक्त कंठ से की प्रशंसा

अमेरिका से हेमकुंड साहिब एवं बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये अमेरिकी नागरिक ने उत्तराखंड जीआरपी पुलिस की प्रशंसा करते हुए साझा किये अपने यात्रा अनुभव

जीआरपी उत्तराखण्ड का किया दिल से धन्यवाद

कोटद्वार

एक अमेरिकी यात्री K. Kesper अमेरिका से उत्तराखंड यात्रा हेतु आए। जहां विभिन्न स्थानों के दर्शन उपरांत श्री हेमकुंड साहिब तत्पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा उपरांत रात्रि 21:50 बजे कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने हेतु रेलवे स्टेशन कोटद्वार पहुंचे लेकिन वहां कोई ट्रेन न देखकर परेशान हो गए और आसपास कई लोगों से पूछने पर भी भाषा इत्यादि की दिक्कतों के कारण सही जवाब न मिलने से घबरा गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पुलिस बदमाशों में मुठभेड़. दो बदमाशों को गोली लगी,एक फरार ।।

सूचना जीआरपी कोटद्वार को मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद जवान कानि0 दिनकर बर्थवाल व कानि0 जयवीर द्वारा K. Kesper की समस्या को समझा एवं उनको बताया कि आपकी ट्रेन के आने में अभी थोड़ा समय है आप चिंता न करें हम स्वयं आपको आपके कोच s1 पर पहुंचा देंगे और चौकी ले जाकर ढांढस दिलाते हुए सूक्ष्म जलपान कराया एवं सही समय पर अकेले सफर कर रहे मिस्टर K. Kesper को उनके s1 कोच/सीट तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)नशे के लिए मजबूर 25 युवाओं को थाने लाकर की काउंसलिंग।।

काफी देर तक उत्तराखंड जीआरपी पुलिसकर्मियों के साथ घुल मिलकर रहे K. Kesper जाते समय बेहद खुश हुए और बताया कि दिल्ली पहुंच कर मुझे तुरंत बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़नी है अगर यह ट्रेन मुझे नहीं मिलती तो बड़ी समस्या हो जाती एवं मुक्त कंठ से उत्तराखंड जीआरपी की प्रशंसा की:)

इस कारण K. Kesper परेशान हो गए थे

दरअसल कोटद्वार से आनंद विहार और आनंद विहार से कोटद्वार प्रतिदिन दो ट्रेन चलती हैं, जो कोटद्वार से रात 21:50 बजे चलकर दिल्ली पहुंचती है और वहां से रात में चलने वाली ट्रेन सुबह कोटद्वार पहुंचती है जो कोटद्वार में जगह न होने के कारण नजीबाबाद जाकर खड़ी हो जाती है और रात में जाने से थोड़ा पहले वापस कोटद्वार आ जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रुद्रपुर)UK-06- BP फैंसी नंबर हुए ऑनलाइन, तुरंत करें बुक ।।

जब अमेरिकी यात्री शाम को कोटद्वार पहुंचे तो उनको दिल्ली जाने वाली ट्रेन नहीं दिखाई दी और यह सब बात उनको कोई बता नहीं पाया जिस कारण वे घबरा गए।

पुलिस टीम
1-कानि0 दिनकर बर्थवाल
2-कानि0 जयवीर

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top