उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)DGS मशीन के पहिए पटरी से उतरे यातायात बाधित.दो ट्रेनें हुई लेट.मचा हड़कंप।।

Uttarakhand city news Bareilly बहेड़ी से रेलवे ट्रैक में कंक्रीट स्लीपर को सैट पंतनगर लौट रही डीजीएस मशीन के किच्छा में पहिए उतरने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद लालकुआं से मौके पर पहुंची एसपीएआरटी ने पहुंचकर रेल पटरी से उतरे चारों पहियों को वापस रेल ट्रैक पर रखकर यातायात सुचारु किया इस घटना के चलते आगरा से रामनगर जाने वाली तथा राजकोट से लालकुआं आ रही एक्सप्रेस ट्रेनों को घंटों खड़े रहना पड़ा रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तड़के 3:00 बजे रेल ट्रैक को दुरुस्त कर बहेड़ी से पंतनगर लौट रही डीजीएस मशीन जैसे ही किच्छा यार्ड में पहुंची तभी जोर झटके के साथ DGS मशीन के पहिए पटरी से उतर गए । घटना की सूचना मिलने के बाद लालकुआं से पहुंची एसपीएआरटी द्वारा करीब 5:40 मिनट पर पटरी से उतरे पहियों को वापस रखकर यातायात प्रारंभ किया गया जिसके चलते राजकोट से लाल कुआं आ रही गाडी सं. 05046 करीब 3 घंटे 15 मिनट तथा आगरा फोर्ट से रामनगर को जा रही गाडी संख्या 15055 एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 10 मिनट तक स्टेशनों पर खड़ी रही। रेलवे ने बड़ी घटना की गंभीरता को देखते हुए इसके जांच के आदेश दिए हैं।

Ad
To Top