उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पार्सल वाहन में पकड़ा गया खैर,एक गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news.US Nagar-: अपराध करने के तरीके अपराधी नए तरीके से इजाद कर रहे हैं लेकिन यह अपराध सतर्कता की नजर से बच भी नहीं पाते ऐसा ही एक मामला वन विभाग की टीम ने अपराधितक तत्व को दबोच कर किया जब कत्थे में प्रयुक्त होने वाली खैर की लकड़ी को बंद वाहन से ले जाया जा रहा था।
बुधवार की देर रात्रि प्रभारी सुरक्षा दल कैलाश तिवारी के नेतृत्व में मुखबिर की सुचना पर की एक वाहन बंद (डाक पार्सल ) वाहन संख्या up16HT2314 में बाजपुर की तरफ से दोराहे की तरफ खैर भर कर आएगा मुखबिर के बताये स्थान पर खड़े हो गए समय 9:40pm उक्त वाहन बहुत तेज गति से आता दिखाई गया उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति से भगाया गया, पीछा करने पर उक्त वाहन को बाजपुर दोराहा के समीप घेर कर पकड़ लिया वाहन चालक अजय शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा निवासी हापुड़ को मोके पर गिराप्तार किया गया, वाहन की तलाशी ली गयी उसमे लगभग 150 कुंतल खैर प्रकाष्ट बरामद हुआ वाहन व वाहन चालक को खैर प्रकाष्ठ वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव/टांडा के सुपुर्द कर टांडा रेंज में सुरक्षित खड़ा किया पकड़ने वाली टीम में कैलाश चंद्र तिवारी प्रभारी सुरक्षा दल(SOG) ,वन दरोगा हरीश चन्द सिंह नयाल, वन आरक्षी हरि चांद बाला, शुभम शर्मा , भूपेंद्र शाह वाहन चालक राहुल कनवाल थे। उधम सिंह नगर न्यूज़

Ad
To Top