उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (मौसम अपडेट) उत्तराखंड-: 2 दिन के बाद फिर बदलेगा मौसम करवट. बिजली गिरने की संभावना येलो अलर्ट जारी

देहरादून -:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज 2 दिन यानी 12 और 13 मई को शुष्क रहने के बाद 14 और 15 मई को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली तथा 15 मई को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कही गई गरज चमक एवं आकाशीय बिजली गिरने की

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) टनकपुर. रामनगर. लालकुआं काशीपुर से चलने वाली यह ट्रेनें हुई नियमित. रामनगर चडीगढ़. एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी अपडेट.यात्रियों को होगा फायदा।।

संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग कर रहा है मौसम विभाग ने 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 13 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है साथ ही 14 मई को उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग. चमोली. और पिथौरागढ़ जनपदों में और 15 मई को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने 16 मई को उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा बिजली गिरने की संभावना तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने के साथ 14 और 15 जनवरी के येलो अलर्ट को देखते हुए कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना के चलते बेहद सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग ने कही है।

Ad
To Top