उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल) ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने ……….

Uttarakhand city news Nainital आखिर रील बनाना, रेस ड्राइविंग कर अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालकर युवक दिखाना क्या चाहते हैं जरा सी चूक अनचाही मौत में बदल जाती है लेकिन फिर भी युवा वर्ग जोखिम उठाने से पीछे नहीं रह रहा है इन सब के बीच सबसे बड़ा सर दर्द जिला प्रशासन का है जिसके लिए पुलिस को अलग से मेहनत करनी पड़ती है आखिर इन युवाओं को अकल कब आएगी लेकिन पुलिस तो पुलिस है वह अपना फर्ज निभाती है और ऐसे लापरवाह और जान जोखिम में डालने वाले लोगों को अक्सर सबक भी सिखाती है ऐसा ही एक मामला
स्टंटबाजी के वायरल वीडियो का है जहां एसएसपी नैनीताल ने संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

नैनीताल
चलती कार की छत में सवार होकर स्टंटबाजी करते 03 युवकों को मल्लीताल पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 03 युवक जान जोखिम में डाल कर नैनीताल रोड में चलती कार की छत में सवार हो कर जाते दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास कार्य की गुणवत्ता पर गिरी गाज,DM ने ग्राम प्रधान को किया निलंबित

मल्लीताल कोतवाली व0उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवको की पहचान 1- अदनान पुत्र इकराम, 2- हम्जा पुत्र मो0वारिश, 3- मो,उमर पुत्र मोहब्बे अली निवासीगण मुरादाबाद हुई सभी के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया।

 पुलिस द्वारा युवकों की काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी गई।

स्टंट करना अपराध है
यह न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डालता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

नैनीताल पुलिस की अपील—
सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top