उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तरकाशी) यमुना नदी में अवरोध, स्यानाचट्टी में जलभराव; 300 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए, ड्रोन से निगरानी,प्रशासन अलर्ट ।

Uttarakhand city news Uttarkashi उत्तरकाशी में यमुना नदी में अवरोध, स्यानाचट्टी में जलभराव; 300 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए ड्रोन से निगरानी ।

उत्तरकाशी, 22 अगस्त।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्यानाचट्टी में गुरुवार शाम (21 अगस्त) को लगभग 4:25 बजे यमुना नदी में गढ़गाड़ से आए मलबे के कारण नदी में आंशिक अवरोध उत्पन्न हो गया। इससे नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सहायक समीक्षा अधिकारी को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र ।।

प्रशासन की तत्परता से राहत कार्य जारी
मलबे की वजह से नदी का बहाव धीमा हो गया था, जिससे स्यानाचट्टी क्षेत्र में लगभग 25–30 आवासीय भवनों और 20–25 होटलों तक पानी पहुँच गया। कई घरों और होटलों के बेसमेंट तक पानी भर गया। सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

स्थिति नियंत्रण में, जलस्तर घटा
वर्तमान में नदी का जलस्तर करीब 3.5 फीट कम हुआ है। स्यानाचट्टी का मुख्य पुल भी लगभग 2 फीट तक डूबने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

राहत एवं बचाव दल सक्रिय
एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., फायर एवं सिंचाई विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और राफ्ट समेत अन्य उपकरणों की मदद से लगातार राहत कार्य कर रही हैं। स्यानाचट्टी में 3 पोकलेन मशीनें तैनात की गई हैं, हालांकि दलदली हालात के कारण चैनलाइजेशन का कार्य फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

चिकित्सा व आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध
निकटवर्ती रानाचट्टी व जानकीचट्टी में 108 एम्बुलेंस की 2 गाड़ियाँ, चिकित्सक दल और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं, राशन, डीजल, गैस व दवाइयों का भंडारण भी निकटवर्ती स्थानों पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

निचले इलाकों में अलर्ट
नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top