उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

SSP NAINITAL के निर्देशन में फायरिंग की घटना का खुलासा — रामनगर पुलिस ने आरोपी को तमंचे समेत दबोचा

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में बड़ी सफलता*
  दिनांक *17.10.2025* को वादी गोविन्द सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी निवासी पूछड़ी थाना रामनगर नैनीताल द्वारा थाना रामनगर पर तहरीर दी गई कि पंजाबी कॉलोनी के पास देशी शराब की कैंटीन में वसीम नामक व्यक्ति ने *जान से मारने की नियत से उस पर फायर* किया।
 तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर FIR संख्या 376/2025, धारा 352/351(2)/351(3)/109 BNS पंजीकृत की गई।

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त *वसीम पुत्र समीम अहमद निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी,* रामनगर, उम्र 42 वर्ष को *रेलवे के खाली मैदान से  गिरफ्तार* किया गया।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।

गिरफ्तार-

वसीम पुत्र समीम अहमद
निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी, रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

बरामदगी-
एक अदद तमंचा 12 बोर

पुलिस टीम-

1️⃣ उ0नि0 गगनदीप सिंह
2️⃣ का0 विजेन्द्र सिंह
3️⃣ का0 संजय सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top