Uttarakhand city news (Haldwani)
उत्तराखंड में लगभग- लगभग मानसून वापसी प्रगति है पर्वतीय क्षेत्र में ही अधिकांश जगह बरसात का रुख है जबकि मैदानी क्षेत्रों में बरसात थमने के बाद तेज गर्मी से लोग बेहाल हैं जिससे स्कूलों में बच्चों में पठन-पाठन को लेकर परेशानी उत्पन्न हो रही है इस बीच भीषण गर्मी के दृष्टिगत 15 अक्टूबर तक विद्यालय संचालक समय प्रातः 8:45 से 1:00 बजे तक यथावत रखने को लेकर शिक्षक संघ भी मुखर है
इस संदर्भ में जिलाधिकारी को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संगठन जनपद नैनीताल के पूर्व जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने ज्ञापन दिया है|
पडियार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 15 अक्टूबर 2025 तक विद्यालय संचालक समय पूर्व की भांति यथावत रखें जाने का अनुरोध किया है |
बताते चले कि 01 अक्टूबर से विद्यालय का संचालन समय प्रातः 9:15 बजे से 3:30 बजे तक हो जाता है, क्योंकि वर्तमान में मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिससे छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए मैदानी क्षेत्र में विद्यालय संचालन का समय 15 अक्टूबर ,2025 तक यथावत यानी प्रातः 8:45 से 1:00 बजे तक किए जाने का अनुरोध छात्र हित में जिलाधिकारी से किया गया है ,साथ ही जिला अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि संबंधित अधिकारी को विद्यालय संचालन समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है जिससे छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े|

