Uttarakhand city news Champawat
रेस्क्यू बॉय नफीस ने बचाई महिला की जान
मनिहार गोठ निवासी 27 वर्षीय नफीस हुसैन ने अपनी जान की परवाह किए बिना टनकपुर के शारदा पावर चैनल में डूब रही एक महिला को बचाकर साहस और मानवता की मिसाल पेश की।
नफीस, जो एनएचपीसी बैराज में संविदा पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वे अपने काम में व्यस्त थे, तभी कुछ लोग दौड़ते हुए आए और चिल्लाकर बताया कि कोई महिला बह रही है। बिना एक पल गंवाए, नफीस लगभग आधा किलोमीटर दौड़कर घटना स्थल पर पहुँचे।
जैसे ही उन्होंने उफनती शारदा में महिला को संघर्ष करते देखा, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। तेज धाराओं और गहरे पानी के बावजूद, उन्होंने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नफीस का कहना है कि वे बचपन से शारदा नदी में तैरते आ रहे हैं। घटना के समय उनके मन में बस एक ही विचार था — “किसी भी कीमत पर महिला की जान बचानी है… और मुझे पूरा विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं।”

