Uttarakhand City news dehradun
हरिद्वार पुलिस को मिली बडी कामयाबी 3,96,000 कीमत के मोबाइल बरामद
सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से हरिद्वार पुलिस लगातार ढूंढ कर मोबाइल स्वामियों को
लौटा कर दे रही खुशी
हरिद्वार पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी/खोने पर बरामदगी हेतु सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से लगातार मोबाइल बरामद करने हेतु कार्यवाही की जा रही है
जिसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा मोबाइल फोन मिसिंग /चोरी की रिपोर्ट पर द्व तत्काल संज्ञान लेकर सी0 ई0 आई0आर0 पोर्टल पर लगाकर बरामद करने के प्रयास किये गये।
जिसके फलस्वरुप थाना क्षेत्र में गुम हुये 16 मोबाइल फोन को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार ,पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से बरामद किये गये ।
बरामदगी
मोबाइल फोन- कुल फोन 16
मोबाइल फोन की कीमत- 3,96,000

