चमोली

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अतिवृष्टि से भारी नुकसान. सड़क पर आया मलवा, वाहन दबे(वीडियो)।।

उत्तराखंड के चमोली जनपद से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात और मालवा आने से भारी नुकसान हुआ है यहां बरसात


थराली में बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे से प्रारंभ हुई जहां मूसलधार बारिश के कारण नगर पंचायत थराली में कई स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर थराली के समीप बेरकांडे (सिपाही गधेरे) में मलबे की चपेट में आकर दो वाहन, एक स्कोर्पियो और एक अल्टो गाड़ी दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) जिन कार्यस्थलों में चार से अधिक होगी महिला कर्मचारी.उन्हें यह करना होगा काम ।।

इस आपदा के कारण देवराड़ा गधेरा, भेंटा छा भयो गधेरा, केदारबगड़ गधेरा और बुसेड़ी गधेरा भी उफान पर थे, जिनमें मलबा आने से स्थिति और भी गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बदरीनाथ धाम यात्रा से पहले की तैयारी)श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल।

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवराड़ा गधेरा में मलबा आने से नासिर बाजार के पास सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और राजमार्ग को खोलने में जुटी है।

थराली-देवाल मोटर मार्ग के जल्द खुलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस दिन जनपद की सभी शराब की दुकान रहेगी बंद, डीएम के निर्देश ।।

अब तक किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं और प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी

To Top
-->