Uttarakhand city news.com 21 फरवरी से लगातार लंबी मैराथन बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत कर रहा परिषद मुख्यालय कार्यालय में चार दिन का अवकाश घोषित किया गया है ।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर मुख्यालय कार्यालय में चार दिनों का अवकाश रहेगा। 20 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर 21,22,23 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है अब रामनगर बोर्ड कार्यालय 24 अप्रैल को खुलेगा।
प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं परिषद सभापति डा. मुकुल कुमार सती ने कहा कि जिन जनपदों, विद्यालयों का परीक्षाफल बहुत खराब रहा है, कारणों का पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार बेहतर परीक्षाफल देने वाले
विद्यालयों को श्रेणीगत कर पुरस्कार दिया जाएगा। बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने परीक्षाफल की घोषणा के बाद बताया कि इधर बोर्ड
सभापति डा. मुकुल सती ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चली। 21 मार्च से 4 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 30 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया और पहली बार मूल्यांकन केंद्रों से ही ऑनलाइन अंक दर्ज किए गए बताया कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा फल में गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल, इंटर परीक्षाफल में सुधार हुआ है।
