उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) विजिलेंस की कार्रवाई पेशकार को किया गिरफ्तार।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun
अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित को रू0 10,000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार ।”
रुड़की से बड़ी खबर आ रही है धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फिर एक बार विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है एक शिकायतकर्ता ने
अपनी शिकायत में कहा कि, उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रुड़की में चल रहा था, जिसमें दिनांक 24/3/25 को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये, जिस कारण उनके द्वारा दिनांक 21/4/25 को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था, उक्त पत्रावली पर कार्यवाही कराये जाने के एवज में अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है एवं ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) तत्काल टिकट. इस दिन से होगा बड़ा बदलाव. ऐसे होगी टिकट बुक ।।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19/5/2024 को अभियुक्त रोहित पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी मकान न0 273 ग्राम कस्वा रुड़की, थाना रूड़की जनपद हरिद्वार, को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये, स्वतन्त्र गवाहों के समक्ष अपर तहसीलदार कार्यालय रुड़की से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

To Top