: Uttarakhand city news भारी बारिश की चेतावनी पर कल स्कूल बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को कई जनपद सहित राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गई है।
पिथौरागढ़ नज़र
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है कि विकासखण्ड धारचूला, मुनस्यारी एवं डीडीहाट में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 6 एवं 9) पूर्व निर्धारित तिथि 16 सितम्बर को यथावत आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यानी कल धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट ब्लॉकों में विद्यार्थियों को स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

