उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) नियमों का उलंघन,डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।।

आईएसबीटी में नियमों के उल्लंघन पर डीएम का सख्त एक्शन जारी

04 वाहन सीज, आशारोड़ी खड़े किये, 42 वाहनों के चालान

आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर रोडवेज की 02 बसों का चालान।

डीएम के निर्देश पर सीटी, मजिस्टेªट, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, एआरटीओ, एएसपी ने किया आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) भारी बरसात का अलर्ट, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद,डीएम ने जारी किए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश ।।

आईएसबीटी प्लाईओवर के नीचे छोटे वाहनों हेतु खोली गई 03 पार्किंग

आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्ट टर्न कारगी की ओर खोलने हेतु किये जा रहे हैं सुरक्षित उपाय

देहरादून -:, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी फ्लाईओवर पर अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसपी टेªफिक मुकेश ठाकुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, एएसपी ने आईएसबीटी का निरीक्षण कर कार्यवाही की।
वहीं आईएसबीटी के समीप यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज कर आशारोड़ी खड़े किये तथा 42 वाहनों के चालान किये गए। इसी प्रकार 02 रोडवेज बसों का आईएसबीटी के बाहर सवारी उतारने चढाने पर चालान किये गए। आईएसबीटी में सुगम व्यवस्था हेतु फ्लाईओवर के नीचे छोटे-छोटे वाहनों हेतु 03 अलग-अलग पार्किंग खोल दी गई हैं। आईएसबीटी प्लाईओवर का लेफ्टटर्न कारगी की ओर खोलने हेतु सुरक्षित उपाय किये जा रहे हैं।

Ad
To Top