उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तरकाशी) मोटर साइकिल हादसा (अपडेट) दोनों सवारों की हुई मौत।।

सोमवार की दोपहर में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डी0एम0 स्लाइड गंगनानी के पास एक मोटर साइकिल संख्या GJ18FC-1194 दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100- 150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी, सूचना पर पुलिस, SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, मो0सा0 में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, पुलिस व SDRF की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को गहरी खाई से निकालकर रोड़ हेड पर लाया गया है, शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कई आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण,देखें लिस्ट ।।

मृतक
1- Ashish Mishra s/o Ambika Prasad Mishra R/o 22/8 Parsi Mohalla Indore, M.P. Age- 47 Year.
2- Kachhadiya Meet s/o Ashwinbhai R/o 102, liberty Nine Residency Motavarachha-7 Surat, Gujrat Age- 25 Year.
आशीष मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा, उम्र 47 वर्ष, निवासी- 22/8 पारसी मोहला इन्दोर, मध्य-प्रदेश।
कचाडिया मीत पुत्र श्री अश्विन भाई, उम्र 26 वर्ष, निवासी- सूरत, गुजरात

Ad Ad
To Top