Uttarakhand city news
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है
यहां कीर्तिनगर पुल से एक व्यक्ति के द्वारा नदी में छलांग लगा ली है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया हुआ है।
बुधवार को टिहरी जनपद के कीर्तिनगर पुल से एक व्यक्ति द्वारा नदी में छलांग लगाने/कूदने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की ।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खोज कार्य में सहायता हेतु जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है।
प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की पहचान अभी अज्ञात है। मौके पर पुल के किनारे एक बैग प्राप्त हुआ है, जिसमें से एक पहचान पत्र/आईडी प्राप्त हुई है। प्राप्त आईडी के आधार पर व्यक्ति का नाम “राजेश”, निवासी जखंड कीर्तिनगर पाया गया है।




