उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) महिला को भालू ने किया घायल,स्थिति गंभीर, हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर ।।

Uttarakhand city news Chamoli

चमोली

गंभीर रूप से घायल श्रीमती रामेश्वरी देवी, ग्राम पाव विकासखंड पोखरी को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरलिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को भालू प्रभावित क्षेत्रों में भालू के आक्रमण की रोकथाम हेतु तकनीकी टीम सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए । उन्होंने रात्रि व प्रातः नियमित गश्त कराने और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

जानकारी के अनुसार बीती शांम को चारा लेने गयी महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया । वन विभाग व पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाये जाने के बाद आज सुबह लापता महिला रामेश्वरी देवी जंगल में घायल अवस्था में मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (बागेश्वर) सुबह-सुबह सीएम धामी ने खेला बैडमिंटन, खिलाड़ियों से की मुलाकात,

आज सुबह दोबारा शुरू हुए सर्च अभियान में महिला बामनाथ–पोखरी मोटर मार्ग से करीब ढाई किलोमीटर दूर, 70–80 मीटर खड़ी ढलान पर बांज के पेड़ के पास मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री की बात ।।

रेस्क्यू टीम ने स्टेचर की मदद से महिला को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुँचाया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।

Ad Ad
To Top