उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड से चलेगी चार विशेष ट्रेन,इन यात्रियों को होगा फायदा ।।

Uttarakhand city news dehradun रेलवे से बड़ी खबर आ रही है सावन महीने में रेलवे ने लगातार अनेक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया है अब रेलवे बुधवार को निम्नलिखित रेल गाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे 04318 योग नगरी ऋषिकेश से आलमनगर तक एक्सप्रेसट्रेन चल रहा है जो 6 अगस्त को शाम 7:00 स्टेशन से रवाना होगी जबकि आलमनगर ऋषिकेश ट्रेन 04317 दोपहर 12:05 पर संचालित की जाएगी। इसके अलावा 04413 दिल्ली हरिद्वार दोपहर 4:45 पर जबकि 04414 हरिद्वार दिल्ली जंक्शन दोपहर 3:30 पर रवाना की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की यात्रा अब और अधिक सुगम!

श्रावणी मेला के अवसर पर शिवभक्तों के लिए उत्तर रेलवे द्वारा दिनांक 6 अगस्त, 2025 को चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों की सौगात।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top