Uttarakhand city news .com जिला मुख्यालय में बनेगी 7.10 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग
रुद्रप्रयाग। अब, जल्द ही जिला मुख्यालय में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। नगर क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी उत्तराखंड शासन से सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। 7.10 करोड़ से बनने वाली इस मल्टीलेवल पार्किंग की स्वीकृति पर रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।
चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग में दिनोंदिन जाम की समस्या पैदा हो रही है। यहां हाईवे से लेकर नया बस अड्डा मार्ग, बेलणी पुल और चोपता मार्ग पर पार्किंग के अभाव में आड़े तिरछे वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम लग रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों और अन्य राहगीर को भी दिक्कत होती है। अब, इस समस्या से निजात मिलने वाली है। विधायक भरत सिंह चौधरी की पहल पर कुछ समय पूर्व सिंचाई विभाग ने मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। वहीं, विधायक ने देहरादून पहुंचकर मामले में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से भेंट कर उन्हें रुद्रप्रयाग नगर में यातायात व्यवस्था से अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान ही शासन से रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए सैंद्धांतिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। पार्किंग निर्माण के लिए 7.10 करोड़ रुपये स्वीकति कर पहली किश्त के रूप में 2.80 करोड़ रुपये जारी भी कर दी गई। जल्द ही पार्किंग निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर जरूरी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इधर, विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। कहा कि, मल्टीलेवल पार्किंग बनने से नगर क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।
