Uttarakhand City news com आरसीएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित यू स्टेटस राशन काडों का होगा सत्यापन
रुद्रप्रयाग। जनपद में आरसीएमएस पोर्टल पर प्रदेर्शित हो रहे यू स्टेशन राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्डधारक 10 दिसम्बर तक संबंधित सरकारी सस्ता गल्ला दुकान में जाकर अपने जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि राज्य खाद्य योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक व अंत्योदय परिवारों के द्वारा राशन कार्ड के सत्यापन के लिए जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं होने से यू स्टेटस में प्रदर्शित हो रहे राशन कार्डों का सत्यापन किया जाना है। जनपद में प्राथमिक परिवार के 306 राशन कार्ड की 154 यूनिट, अंत्योदय के 65 राशन कार्ड की 136 यूनिट और राज्य खाद्य योजना के 944 राशन कार्ड की 3182 यूनिट का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने आरसीएमएस ऑनलाइन पोर्टल पर यूस्टेटस में प्रदर्शित हो रहे उक्त राशन कार्ड धारकों से अपने संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान में आधार कार्ड, मुखिया का फोटो एवं वोटर कार्ड, बैंक खाता छायाप्रति और मोबाइल नंबर जमा करने की अपील की है।